अपराध समाचार

हिस्ट्रीशीटर के घर उतरांव पुलिस ने बजवाई डुगडुगी, कुर्की की नोटिस चस्पा

प्रयागराज (योगेश मिश्र). उतरांव थाने के हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर और दो दर्जन से अधिक मामलों के अभियुक्त के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की गई है। उतरांव पुलिस ने बाकायदा डुगडुगी पिटवाई और गवाहों के समक्ष चांदोपारा स्थित मकान में नोटिस चस्पा की गई। यदि हिस्ट्रीशीटर के द्वारा समय रहते हाजिर नहीं हुआ जाता तो धारा 83 की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शुक्रवार को उतरांव थाने के सब इंस्पेक्टर महेशचंद्र निषाद चांदोपारा  गांव पहुंचे और डुगडुगी पिटवाई और धारा 82 से संबंधित कुर्की की उद्घोषणा करते हुए नोटिस चस्पा की।

चाकघाट रीवा से चुराई गई बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
NH-30 पर शव रख लगाया जाम, रेलवे ट्रैक पर मिला था सफाईकर्मी का शव

गौरतलब है कि चांदोपारा निवासी हिस्ट्रीशीटर शैलेंद्र दुबे पुत्र स्व. शेषधर दुबे के ऊपर कई संगीन धाराओं वाले मुकदमे पंजीकृत हैं। उसी में एक दफा 25 का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें अभियुक्त शैलेंद्र दुबे कई वर्षों से बार-बार न्यायालय द्वारा बुलाए जाने पर उपस्थित नहीं हो रहा था, जिसमे न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद भी वो न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ, इस पर न्यायालय द्वारा 82 की कार्यवाही की गई।

आठ सितंबर शुक्रवार को उपनिरीक्षक महेश निषाद की अगुवाई में पुलिस बल की उपस्थिति में शैलेंद्र के घर कुर्की की मुनादी कराने के बाद नाटिस चस्पा की। पुलिस ने घोषणा की है कि यदि शैलेंद्र कोर्ट में आत्मसमर्पण नही करता या गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तो उसकी सपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुटी रही।

शैलेंद्र दुबे उतरांव थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। प्रयागराज, चित्रकूट, मानिकपुर, जीआरपी प्रयागराज समेत विभिन्न थानों में वह नामजद है।

 नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संभाला कार्यभार
घोषी उपचुनाव की जीत यमुनापार कमेटी ने मिठाई बांट मनाया जश्न
ऑपरेशन कन्विक्शनः हत्यारोपी को आजीवन सश्रम कारावास, 60 हजार का अर्थदंड

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button