लूट, छिनैती का पेशेवर अपराधी छह महीने के लिए जिला बदर
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लूट, छिनैती के पेशेवर अपराधी को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त को छह माह के लिए जनपद से बाहर रहने का आदेश दिया है।
यह मामला भदोही थाना क्षेत्र के मई सोनहर गांव का है। भदोही पुलिस ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए आमजन के साथ लूट व छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त अजय यादव उर्फ छांगुर पुत्र इंद्रजीत यादव (निवासी मई सोनहर) के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष भेजी गई थी। उक्त रिपोर्ट के आधारपर जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए अभियुक्त अजय यादव को जिला बदर किया गया है।
यह भी पढ़ेंः सपा विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा, बच गई कुर्सी
यह भी पढ़ेंः डीपीएसः भवन का सत्यापन करवाएं या फिर कार्यवाही को रहें तैयार