विजय मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष का दो मंजिला भवन कुर्क
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बाहुबली विजय मिश्र के खिलाफ कुर्की की मार लगातार पड़ रही है। अभी चंद रोज पहले रींवा में लगभग दस करोड़ कीमत की आठ हेक्टेयर भूमि कुर्क की गई थी और नये साल के मौके पर विजय मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्र का दो मंजिला मकान कुर्क किया गया। इस मकान की कीमत सात करोड़ रुपये आंकी गई है। दो मंजिला भवन को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ेंः नये साल पर राष्ट्रपति, पीएम और योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
यह भी पढ़ेंः व्यावसायिक गैंस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा
जेल में निरुद्ध गैंगस्टर अभियुक्त मनीष मिश्र के विरुद्ध गैंगरेप, एनएसए, गुंडा, गैंगस्टर, लूट, अपहरण, मारपीट, प्रापर्टी हड़पने, जालसाजी, रंगदारी के दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक डा. अनिलकुमार ने बताया कि पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में धारा-3(1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम के अभियुक्त व गैंग लीडर विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्र पुत्र रामजी मिश्र (निवासी खपटिहा, हंडिया, प्रयागराज) द्वारा अनुचित तरीके से अर्जित धन से ग्राम सराय सिविल (खपटिहा), हंडिया, प्रयागराज में आबादी की भूमि पर पांच कमरे का आधुनिक सुविधाओं वाला दो मंजिला भवन का निर्माण करवाया गया था।
इसकी मौजूदा अनुमानित कीमत 7.3 करोड़ रुपये आंकी गई है। आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से बनवाई गई उक्त इमारत को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा धारा-14(1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है।