13 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो वाहनों में की जा रही थी तस्करी
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर दो मालवाहक पिकअप में 13 मवेशियों को लादकर ले जा रहे थे। यह गिरफ्तारी और बरामदगी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़ोखरा के पास से की गई है। मवेशियों को स्थानीय गोशाला के सुपुर्द करते हुए तस्करों का चालान भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आज उन्होंने अपनी टीम के एसआई वंश नारायण सिंह, बृजेश सिंह, प्रदीप कुमार अस्थाना, अनुज राय के साथ प्राथमिक विद्यालय बड़ोखरा के समीप घेराबंदी की और दो पिकअप वाहनों से 13 मवेशियों (पांच गाय, आठ बैल) को बरामद किया। इसके साथ ही दो तस्करों नौलखा बिंद पुत्र स्व. घरभरन बिंद (ग्राम कुरासन, भभुआ, जिला भभुआ, बिहार) और सिद्धनाथ खरवारपुत्र सुमेर खरवार (निवासी ग्राम अमहरा, अघौरा, भभुआ, बिहार) को धर दबोचा।
इस मामले में पुलिस ने नौलखा और सिद्धनाथ के साथ-साथ धर्मेंद्र बिंद और दिलीप कुमार राम के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सिद्धनाथ खरवार के खिलाफ सोनभद्र और चंदौली जिले में भी केस दर्ज है। दोनों आरोपियों का चालान भेज दिया गया है। जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित शिवराजपुर से गिरफ्तार |
Mission Shakti: ‘शक्ति दीदी’ का हो साथ, तो चिंता की क्या बात! |
मैनेजर ने ही रची लूट की साजिश, 24 घंटे में नगदी के साथ आरोपी सूरज बिंद गिरफ्तार |