बैंड बाजा बजाकर गिरधारी प्रसाद पाठक को किया जिला बदर
पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप गुंडा एक्ट के तहत दो अभियुक्त हुए जिला बदर
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अवैध तरीके से बालू खनन, डरा-धमका कर संपत्ति हड़पने, मारपीट, गाली-गलौच के अभ्यस्त दो अपराधियों को आज जिले की सीमा से बाहर करदिया गया। पुलिस ने बाकायदा बैंड बाजा बजाकर आरोपियों को जिले की सीमा से बाहर छोड़ा।
अभ्यस्त अभियुक्त गिरधारी प्रसाद पाठक पुत्र स्व. जनार्दन पाठक (निवासी महेरा, लालापुर, प्रयागराज, हाल पता अमवां, गोपीगंज, भदोही) व हनुमान सेवक पांडेय पुत्र श्रीनाथ पांडेय (निवासी महेरा, थाना लालापुर, प्रयागराज, हालपता इब्राहिमपुर, गोपीगंज, भदोही) के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।
चकबंदी न्यायालय हटाने और गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने नहीं किया काम |
मानसिक रूप से बीमार मिले जिला कारागार में निरुद्ध पांच बंदी |
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में सोमवार को जिला पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्तों के विरुद्ध पारित आदेश का नियमानुसार तामिला कराया गया और जिला बदर अभियुक्त गिरधारी प्रसाद पाठक को बैंड बाजा के साथ जनपद की सीमा तक पहुंचाकर जिला बदर किया गया।
गिरधारी प्रसाद पाठक व हनुमान सेवक पांडेय वर्ष 2017 से अपराध जगत में सक्रिय हैं और पूर्व विधायक विजय मिश्र का दाहिना हाथ बनकर उनके अवैध कारोबार को आगे बढ़ाते आ रहे हैं। दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं वाले आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।