पुलिस को देख मची भगदड़, शंकरगढ़ में पांच जुआरी गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से ताश के पत्ते व 3800 रुपये बरामद हुए हैं। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने के एसआई ऋतुराज सिंह, अमरेंद्र सिंह व ट्रेनी दरोगा कृष्णकांत ने अपनी टीम के साथ शंकरगढ़ कस्बे में छापेमारी की।
पुलिस टीम कोदेख फड़ पर बैठे जुआरियों व अड्डा जमाए लोगों में भगद़ड़ मच गई। पहले सेतैयार पुलिस ने मौके सेपांच जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने जामा तलाशी में 1420 रुपये और फड़ से 2400 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किए हैं। धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत सतीश केसरवानी पुत्र जगदीश प्रसाद केसरवानी, गोपाल केसरवानी पुत्र कमलेश केसरवानी, शिवेंद्र सिंह पुत्र अखिलेश सिंह, आमिर खान पुत्र अफजाल खान और अमन केसरवानी पुत्र विनोद केसरवानी का चालानकर दिया गया है। छापा मारने वाली टीम में कांस्टेबल शशिकांत यादव, रोहित कुमार, विनय कुमार यादव आदि शामिल रहे।
RSS के खंड कार्य़वाह पर ताबड़तोड़ बमबाजी, पहले भी हो चुकी है फायरिंग |
करंट की चपेट में आया मलाक चौधरी का युवक, नहीं बची जान |
पुलिस की नाक के नीचे चलता रहा देह व्यापार, ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी |