ट्रक छोड़ भाग निकले तस्कर, 60 लाख रुपये की 675 पेटी शराब बरामद
क्राइम ब्रांच व औराई कोतवाली की टीम ने की बरामदगी
हरियाणा से बिहार के लिए भेजी जा रही थी शराब की खेप
घोसिया/भदोही (विष्णु दुबे). औराई-भदोही मार्ग पर औराई और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ट्रक शराब बरामद की है। ट्रक से मिली 675 पेटी शराब की कीमत 60 लाख रुपये की आंकी गई है। प्राथमिक छानबीन में पुलिस को आशंका है कि शराब की यह खेप हरियाणा से बिहार के लिए भेजी जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि बीती रात औराई के प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह और स्वाट टीम के प्रभारी विनोद दुबे अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक उधर से गुजरा। पुलिस चेकिंग को देख चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा। आशंका होने पर पुलिस टीमें एलर्ट हो गईं और उगापुर नहर पुलिया के पास क्राइम ब्रांच की टीम व प्रभारी निरीक्षक औराई गगनराज सिंह ने ट्रक को आगे बढ़ने से रोक लिया।
यह भी पढ़ेंः 28 crore की सात घड़ियों के साथ भारतीय गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि जब तक पुलिस टीमें ट्रक चालक व अन्य तक पहुंच पातीं, दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। जांच की गई तो उसमें भारी मात्र में शराब पाई गई। इस पर पुलिस ट्रक को थाने ले गई।
पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 675 पेटी (6020 लीटर) इम्पीरियल ब्लू व आफिसर च्वाइस ब्लू व्हिस्की पाई गई। बरामदगी के आधार पर कोतवाली औराई पुलिस ने धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम व 419, 420, 467, 468, 471 का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने अमित कुमार पुत्र महेश (निवासी बाबरखेड़ा, काशीपुर कुंडा, जनपद उधमसिंह नगर, उत्तराखंड) और सुमित (पता अज्ञात) को नामजद किया है।
यह भी पढ़ेंः China के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव से Bharat ने बनाई दूरी
एसपी ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। बरामदगी करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अकरम खां, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव, अजय यादव, राजेश सिंह, मन्नू सिंह, दीपक यादव, सुनील कनौजिया, सुभाष सिंह, जीतेंद्र यादव, अनुज कुमार शामिल रहे।