Mukhtar Ansari: तीन महीने में कुर्क हुई 63 करोड़ की प्रापर्टी
एसपी रोहन पी बोत्रे की अगुवाई में मुख्तार के करीबी गणेशदत्त मिश्र की 14.2 करोड़ की प्रापर्टी हुई कुर्क
गाजीपुर (the live ink desk). माफिया मुख्तार अंसारी (mafia mukhtar ansari) पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate) के निर्देश पर एसपी की अगुवाई में मुख्तार के सहयोगी गणेशदत्त मिश्र (Ganeshdutt Mishra) की कुल 14.2 करोड़ की चार अलग-अलग संपत्तियां कुर्क की गईं। कुर्की के समय बाकायदा डुगडुगी पिटवाई गई। एसपी रोहन पी बोत्रे स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। पिछले साढ़े तीन महीने के दौरान 63 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। यदि इसमें गोकशी व एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाइयों को मिला दिया जाए तो कुर्की की यह रकम 70 करोड़ के आसपास पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ेंः Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में चार डकैतों को लगी गोली, 2.45 नगद और जेवरात बरामद
एसपी ने बताया कि अवैध तरीके से माफियाओं के द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों की खोज के लिए एसपी सिटी, एसपी आरए की टीम को लगाया गया है, जो लगातार इसी काम लगे हुए हैं। आज मुख्तार के सहयोगी और करीबी गणेशदत्त मिश्र की 14.2 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उक्त कार्रवाई जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आदेश पर की गई। गाजीपुर पुलिस के द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण 1986 विरुद्ध गैंगलीटर आईएसआई 191 मुख्तार अंसारी एवं सहयोगी गणेशदत्त मिश्र की 14.2 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।
यह भी पढ़ेंः ICC: 14 साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे यूएई के क्रिकेटर Mehar Chhayakar
मुख्तार अंसारी ने अपने सहयोगी गणेशदत्त मिश्र के नाम से कोतवालीनगर के रजदेपुर में 153 वर्ग मीटर, 76.2 वर्ग मीटर एवं कपूरपुर में 2540 वर्ग मीटर के अलावा रजदेपुर में गणेशदत्त मिश्र के पिता शिवशंकर मिश्र नाम से 260 वर्ग मीटर अचल संपत्ति खरीदी गई थी, जिसे आज कुर्क कर लिया गया।
गौरतलब है कि एंटी माफिया अभियान के तहत शासन-प्रशासन लगातार मुख्तार अंसारी उनके करीबियों पर शिकंजा कस रहा है। प्रदेश में मुख्तार अंसारी, उनकी पत्नी आफ्सा अंसारी, भाई अफजाल अंसारी व अन्य परिवारीजनों की संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है।