अपराध समाचार

नशेड़ी बेटे ने बुजुर्ग पिता को मार डाला, हत्यारा बेटा गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). शुक्रवार को देर रात एक बेटे ने शराब के नशे में बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बेटे के हमले में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, पर कोई फायदा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मृतक की बहू की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस वारदात को जिसने भी सुना, सन्न रह गया।

नालायक और शराबी बेटे के पिता की हत्या का यह प्रकरण अंतू थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का है। शुकुलपुर के रहने वाले जगदंबा प्रसाद शुक्ल (70) के तीन बेटे हैं। तीनों बेटे अलग-अलग रहते हैं, जबकि पिता जगदंबा प्रसाद अपने मझले बेटे विनोद के साथ पुराने घर में रहते थे। जगदंगा को बड़े और सबसे छोटे बेटे ने कुछ दूर के फासले पर अलग से मकान बनवा लिया है।

 भारत में 20 फीसद से अधिक उद्यमों का स्वामित्व महिलाओं के पासः शेफाली नंदन
मां के साथ फूल तोड़ने निकली किशोरी के अपहरण की कोशिश, फुटेज खंगाल रही पुलिस

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात विनोद बाहर से घर लौटा। उस दौरान वह शराब के नशे में था। उसके पिता जगदंबा प्रसाद अपने अन्य बेटों के परिवार के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। घर पहुंचने पर वह पिता को बुलाकर घरले आया और किसी बात को लेकर विवाद  करने लगा। जब तक यह माजरा अन्य भाइयों व परिवार वालों को पता चल पाता, आवेश में आकर कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया।

गंभीर चोट लगने से जगदंबाप्रसाद लहूलुहान होकर गिर पड़े। उनके शोर पर घरवाले दौड़ पड़े। घायल को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया, पर कोई फायदा नहीं हुआ। अस्पताल पहुंचने से पहले ही जगदंबा का शरीर ठंडा पड़ चुका था।

वारदात की सूचना मिलते हीअंतू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और हत्यारोपी बेटे विनोद शुक्ल को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह का कहना है कि बहू की तहरीर पर हत्या का केस लिखा गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 हिंदी व्याकरण प्रतियोगिताः पांचवें संस्करण में भाग लेंगे 29 विद्यालयों के 450 बच्चे
 यमुना नदी में नम आंखों से प्रवाहित किए गए इमामबाड़े का फूल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button