अपराध समाचार

30 करोड़ का अनुदान दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ डकार गया नटवरलाल

फूलपुर पुलिस ने बस्ती जनपद के लालगंज क्षेत्र से किया गिरफ्तार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). करोड़ों रुपये का अनुदान दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ का चूना लगाने वाले रामकुमार प्रजापति उर्फ राजेश मित्तल पुत्र स्व. रमाकांत को फूलपुर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बस्ती जनपद के थाना लालगंज के गांव डिसंड से की गई है। शातिर ठग रामकुमार प्रजापति उर्फ राजेश मित्तल मूल रूप से देवरिया जनपद के ग्राम बैकुंठपुर का रहने वाला है, लेकिन इसके कई अस्थाई पते हैं।

फूलपुर के इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा ने बताया कि रामकुमार प्रजापति उर्फ राजेश मित्तल के द्वारा फूलपुर क्षेत्र के भुलई का पुरवा निवासी व्यवसाई सर्वेश कुमार मिश्र को करोड़ों रुपये का अनुदान दिलाने के नामपर रामकुमार ने झांसा दिया और धीरे-धीरे डेढ़ करोड़ रुपये ठग लिया। ठगे जाने का आभास होने पर सर्वेश ने शिकायत की। इस पर फूलपुर पुलिस ने धारा 419, 420, 406 467, 468, 471, 504, 506, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया।

Youth Festival India @2047: शालिनी, सौम्या, वंशिका और साहिल ने जीता प्रथम पुरस्कार
 आम जनता की सुनें सभी अधिकारी और कर्मचारीः संजय कुमार खत्री
सांसद रीता जोशी ने Youth Festival में चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

तफ्तीश शुरू हुई तो उसके कई अन्य कारनामे सामने आए। उसके कई अस्थाई ठिकानों का पता चला। इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा ने बताया कि शातिर रामकुमार खुद को बड़ी-बड़ी कंपनियों का अधिकारी बताकर भोलेभाले लोगों को लूटने का काम करता है। उसने पंडित नंद किशोर मिश्र मानव कल्याण ट्रस्ट के संचालक सर्वेश कुमार मिश्र को टाटा कैपिटल, गूगल इंडिया व फोन पे से 30 करोड़ रुपये का अनुदान दिलाने के नाम पर ठगा था। इस मामले का केस अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया था।

गिरफ्त में आए रामकुमार प्रजापति उर्फ राजेश मित्तल के खिलाफ प्रयागराज के फूलपुर, लखनऊ कमिश्नरेट के थाना सरोजिनीनगर व सुशांत गोल्फ सिटी और दिल्ली के थाना एमएस पार्क में भी ठगी का केस दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button