अपराध समाचार

PPGCL पुलिया के पास नहर में मिला सड़ा-गला शव, कपड़े के आधार पर हुई शिनाख्त

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के बारा और शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा पर आज एक युवक का शव नहर की पुलिया के निकट पाया गया। दो थानों की सीमा पर शव मिलने कीजानकारी पर दोनों थानों की फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद बारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान राजकुमार उर्फ बिगड़ू (32) पुत्र राम अवतार के रूप में हुई है, जो शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी था।

एसओ शंकरगढ़ ने बताया कि आज सुबह पीपीजीसीएल पुलिया के निकट एक सड़ा-गला शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, चूंकि यह बारा का सीमावर्ती इलाका है। इस वजह से वहां बारा थाने की फोर्स भी पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ेंः PFI पर कसा NIA का शिकंजा, मंगलवार सुबह से फिर शुरू हुई छापेमारी

थानाध्यक्ष बारा ने बताया कि शव को नहर के पानी से बाहर निकलवाया गया। शव काफी सड़ चुका था। इस वजह से उसकी पहचान काफी मुश्किल थी, लेकिन उसके कपड़ों के आधार पर और स्थानीय लोगों की तस्दीक पर पहचान हो गई। मृतक का नाम राजकुमार उर्फ बिगड़ू है। वह समीपवर्ती शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गोरखा, बेमरा का निवासी है। पिछले चार दिन से वह लापता था।

सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी शव की पहचान की। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि राजकुमार को मिर्गी की बीमारी थी और वह काफी मात्र में भांग का सेवन करता था। फिलहाल शव को बारा पुलिस ने चीरघर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः Shinzo Abe को अंतिम विदाई देने टोक्यो पहुंचे PM Narendra Modi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button