संविदाकर्मी की धारदार हथियार से हत्याः दोस्त ने शाम को बुलाया था, सुबह मिली लाश
घर का इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
प्रयागराज (एसपी सिंह). यमुनानगर के घूरपुर थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट के एक संविदाकर्मी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव दौना मंदिर के समीप झाड़ियों में पाया गया। शव मिलने की सूचना पर परिजन पहुंचे। जैसे ही बेटे का शव परिजनों ने देखा, कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को चीरघर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के भीटा गांव निवासी शैलेष मिश्र का इकलौता बेटा श्वेतांश मिश्र उर्फ अमन (22) इलाहाबाद उच्च न्यायालय में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत था। 10 दिन पहले शहर के सिविल लाइंस से श्वेतांश की बाइक चोरी हो गई थी। उसके बाद से वह हाईकोर्ट नहीं जा रहा था। परिजनों का कहना है कि बुधवार की शाम को एक दोस्त ने फोन कर श्वेतांश को बुलाया था। इसके बाद वह घर से निकला था। जब वह रात में घर नहीं पहुंचा तो परिजन विचलित हो गए और खोजबीन करने लगे।
Also Read: देर शाम मुलाकात के लिए खेत पर बुलाया और गोली मारकर ले ली जान!
Also Read: पत्नी को बुलाने ससुराल आए युवक ने आम के पेड़ में लगाई फांसी
गुरुवार की सुबह दौना गांव के बाहर एक मंदिर के समीप झाड़ी में शव मिलने की सूचना पर शैलेश मिश्र ने पहुंचकर अपने बेटे के रूप में पहचान की। जानकारी होते ही मौके पर परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों का मजमा लग गया। घूरपुर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने शव के साथ आसपास का निरीक्षण किया। तब तक एसीपी योगेंद्र कुमार व डीएसपी दीपक भूकर भी मौके पर पहुंच गए।
Also Read: मौनी अमावस्याः तीन दशक बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, कुंभ राशि में विराजमान हैं शनिदेव
Also Read: Love Affairs: 12 घंटे में पुलिस मुठभेड़ में हत्यारे गिरफ्तार, खेत में बुलाकर मारी थी गोली
घटना के बारे में मृतक के पिता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि देर शाम गांव के एक युवक ने फोन कर बुलाया था, इसके बाद श्वेतांश घर से निकला था, लेकिन रात में नहीं लौटा। सुबह खोजबीन के दौरान उसका शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। युवक का गला चाकू से कई स्थानों पर गोद दिया गया था। पेट पर भी चोट के निशान थे। घटनास्थल पर खून के कोई निशान नहीं पाए गए, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या कहीं अन्य स्थान पर की गई और शव को यहां ठिकाने लगाया था।
पैंट की जेब से मिली स्मैक की पुड़ियाः पैंट की तलाशी लेने के बाद पुलिस को जेब से स्मैक की पुड़िया व गांजा मिला। मृतक का मोबाइल गायब था। जबकि उसका जूता मोजा भी पैर में नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही हत्यारों को पकड़ लेगी। वहीं लोगों के बीच चर्चा रही कि स्मैक के खरीदने और बेचने को लेकर विवाद में युवक की हत्या की गई है। दोपहर बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य एकत्र किया।
कोई रंजिश नहीं फिर क्यों हुई हत्याः शैलेष और उसके बेटे की गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में बेटे की हत्या की खबर से ग्रामीण स्तब्ध हैं। स्मैकियों ने हत्या की या अन्य किसी ने। दूसरा सवाल यह भी है कि हत्या किस स्थान पर की गई। शव को देख यह अनुमान लगाया जा रहा कि हत्या करने वाले कई लोग थे। श्वेतांश सीधा और सरल स्वभाव का था। गांव में आज तक उसका किसी से भी लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है। श्वेतांश घर का इकलौता चिराग था। उसकी हत्या से माता-पिता बेसहारा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।