चौरी पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर अभियुक्त
रेलवे स्टेशन परसीपुर के नजदीक से की गई गिरफ्तारी
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). चोरी-छिपे घर पर डेरा जमाए जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। चौरी थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अनिल कुमार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में छह माह के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन वह घर में ही डेरा जमा हुए थे। उसे गिरफ्तार किया गया है। अनिल कुमार के खिलाफ मारपीट, धमकाने, गुंडा नियंत्रण अधिनियम व सार्वजनिक संपत्ति क्षति पहुंचाने के कुल चार मामले दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आज वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र होरीलाल (निवासी कपालडीह, चौरी) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ धारा-10 उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान भेजा गया है। चौरी थाने में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं वाले चार मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रामेश्वर यादव भी शामिल रहे।