Pratapgarh: पुलिस कस्टडी में पेशी पर आए कैदी पर हमला, हमलावर हिरासत में
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). पेशी पर आए एक कैदी पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह हमला उस समय हुआ, जब पुलिस कस्टडी में उसे न्यायालय परिसर में ले जाया जा रहा था। इसी दरम्यान एक युवक वहां पहुंचा पुलिस कस्टडी में रहे अभियुक्त पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस कर्मियों ने तत्काल उसे दबोच लिया। इस घटना से कचहरी में काफी देर तक अफरातफरी का आलम रहा। घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेजाया गया है। कैदी पर हमले की सूचना मिलते ही एएसपी (पूर्वी) दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
गंगा में स्नान के दौरान दो युवक डूबे, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी |
मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार, पूनिया और विनेश को भी वही टेस्ट करवाने होंगेः बृजभूषण सिंह |
जानकारी के मुताबिक अटल बिहारी पुत्र राधेश्याम (निवासी कांशीराम कालोनी, सरोज चौराहा) रेप के मामले में कारागार में निरुद्ध है। सोमवार को उसकी पेशी थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे पेशी केलिए आज न्यायालय ले जाया जा रहा था। वज्र वाहन से उतारने के बाद पुलिस कर्मी अटल बिहारी को लेकर न्यायालय कक्ष की तरफ बढ़ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने उस पर हमला बोल दिया।
फिलहाल हमलावर को पुलिस ने तत्काल दबोच लिया है। उसका नाम प्रियांशु बताया जा रहा है। वह रेप के आरोपी अटल बिहारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। घटना को लेकर कचहरी में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। घायल कैदी के सीने व हाथ में घाव हुए हैं। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। दूसरी तरफ हमलावर प्रियांशु से पूछताछ की जा रही है।