अपराध समाचार

आनलाइन सट्टेबाजी की लत ने किया अपहरण को मजबूर, उधारी चुकाने को दोस्त का किया अपहरण

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एसओजी और धूमनगंज थाने की संयुक्त टीम ने अपहरण के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें अपहर्ता ने महज उधारी चुकाने के लिए अपने पड़ोसी दोस्त का अपहरण कर लिया। दोस्त के अपहरण का अभियुक्त आनलाइन गेमिंट साइट पर गेम खेलता था और इस दौरान वह 37 लाख रुपये का कर्जदार बन चुका था। आनलाइन गेम पर सट्टेबाजी के शौक को पूरा करने के लिए उसने अपने कई परिचितों से कर्ज ले रखा था। जब यह कर्ज की रकम उसके लिए आफत बन गई तो इससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपने दोस्त के ही अपहरण की कहानी रच डाली। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस मामले का खुलासा कर पूरे प्रकरण से पर्दा उठा दिया।

एसपी सिटी ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा चुंगी, रामचंद्र मिशन रोट निवासी अभियुक्त सर्वेश सिंह पटेल पुत्र वीरेंद्र सिंह आनलाइन गेम खेलता था और इसी के जरिए वह सट्टेबाजी भी करता था। इस दौरान वह कई बार हारा और तकरीबन 37 लाख रुपये का कर्जदार बन गया। इसी कर्ज को उतारने के लिए सर्वेश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पड़ोसी दोस्त वसु पुत्र भीम सिंह पटेल (गेस्ट हाउस संचालक) के अपहरण की योजना बनाई और 13 दिसंबर की शाम वसु को बीयर पीने के लिए बुलाया।

यह भी पढ़ेंः 600 बोरी डीएपी भेजी जा रही थी एमपी, कृषि अधिकारी ने बार्डर पर पकड़ा ट्रक

यह भी पढ़ेंः इलाहाबादी ठंड के लिए थोड़ा और करिए इंतजार, रबी की फसलों के लिए अमृतकाल

यह भी पढ़ेंः कृषि उद्यम स्थापित करने से पहले व्यावसायिक प्रशिक्षण जरूरीः एके श्रीवास्तव

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाः जसरा, शंकरगढ़ में 53 जोड़ों ने रचाई शादी

इसके बाद पूर्व नियोजित योजना के तहत वसु का अपहरण कर लिया और जिला छोड़ने की फिराक में झूंसी की तरफ गए, लेकिन वहां पुलिस की चेकिंग देख वापस फाफामऊ की तरफ मुड़े, लेकिन वहां भी चेकिंग होने के कारण लौटना पड़ा और इसके बाद राजरूपपुर में स्थित अपने फ्लैट में वसु को रखा। इसके बाद वसु के ही फोन से उसके पिता को फोन कर रंगदारी मांगी। इसमें बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।

खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनामः एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में मुख्य अपहरणकर्ता सर्वेश सिंह पटेल पुत्र वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर अन्य की तलाश की जा रही है। घटना में इस्तेमाल की गई कार और सर्वेश के दो मोबाइल को बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी धूमनगंज महेश मिश्र, एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय, साइबर सेल के प्रभारी विनोद कुमार यादव अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस कमिश्नर ने टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button