अपराध समाचार

भदोही में फिर धरे गए पशु तस्कर, दो वाहनों से 15 मवेशी बरामद

भदोही (सत्येंद्र द्विवेदी). ऊंज पुलिस के बाद गोपीगंज पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 15 मवेशियों को बरामद किया है। यह बरामदगी दो अलग-अलग वाहनों से की गई है। गोपीगंज पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा पीछा करने पर पशु तस्कर मवेशियों सेलदा वाहन छोड़कर भाग निकले, जबकि पुलिस ने दौड़ाकर एक को दबोच लिया। फरार तीन तस्करों की तलाश की जा रही है।

यह गिरफ्तारीऔर बरामदगी बीती रात की गई है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि गोपीगंज थाने की अलग-अलग पुलिस टीमें नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान रोके जाने तक दो पिकअप वाहन सवार भागने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पीछा कर लिया। पुलिस के पीछा करने पर तस्करों ने पकड़े जाने के भय से वाहन को खड़ाकर भागना शुरू करदिया, लेकिन पीछे लगी पुलिस ने एक को पकड लिया, जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जले, मृतकों में पांच बच्चे शामिल
बेटे, बेटी और सहकर्मी के बच्चे संग गंगा में डूबा RAF का जवान, सभी के शव बरामद

पुलिस ने दोनों वाहनों से कुल 15 मवेशियों के बरामद किया है, जिसमें से दो की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने धरे गए तस्कर सोनू कुमार पुत्र स्व. बसावन (निवासी छाता, दुर्गावती, भभुआ, बिहार) सेपूछताछ की, जिसमें फरार तस्करों की जानकारी हुई। पुलिस ने धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

इसके साथ ही फरार सत्येंद्र यादव (निवासी तेड़िया, थाना मुगलसराय, चंदौली), वाहन स्वामी गोविंद (निवासी दुर्गावती, थाना दुर्गावती, भभुआ, बिहार) और वाहन स्वामी अरशद पुत्र मकबूल अहमद (निवासी बमरौली, रसूलपुर, प्रयागराज) की तलाश की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, एसआई रामनयन यादव, यशवंत सिंह, एचसीपी अवधनाथ राय, हरिकेश यादव, योगेश कुमार, विकास यादव, शेराफुल हसन आदि शामिल रहे।

 2047 तक युवाओं के बूते दुनिया का सिरमौर होगा भारतः जीतेंद्र सिंह
 रामायण मेलाः 24 घंटे उपलब्ध रहेगी बिजली, पानी और स्वास्थ्य की सुविधा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button