बिजली के उपकरण समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बिजली के उपकरण वाटर पंप स्टार्टर व एक स्टेबलाइजर बरामद किया है। यह गिरफ्तारी कोहड़ौर ने की है।
सब इंस्पेक्टर रवि चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धारा 379 से संबंधित अभियुक्तों उपेंद्र सरोज पुत्र सुरेशचंद्र सरोज (निवासी मौहरिया, पूरब पट्टी, कोहड़ौर) और रामबचन पुत्र स्व. श्यामलाल (निवासी भनईपुर, पूरब पट्टी, कोहड़ौर) को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी से संबंधित एक वाटर पंप स्टार्टर व एक स्टेबलाइजर बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी कोहड़ौर क्षेत्र में निर्माणाधीन टोल टैक्स (सड़क किनारे) के पास से की गई। बरामदगी के संबंध में दर्ज केस में धारा 411 का इजाफा किया गया है।
पूछताछ में राम बचन ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 23 जून की रात ग्राम औरंगाबाद के निवासी मुनब्बर हुसैन के पंपिंग सेट से स्टार्टर व स्टेबलाइजर दोनों ने चुराया था और उसे बेचने की फिराक में थे और इसके लिए सुल्तानपुर जा रहे थे।