आलू बेचने मंडी गए कारोबारी की गोली मारकर हत्या, कंबल ओढ़कर आया था हत्यारा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शनिवार की सुबह आलू बेचने के लिए दारागंज सब्जी मंडी के नजदीक एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह का वक्त होने के कारण कंबल ओढ़कर आया हत्यारोपी गोली मारकर आराम से भाग निकला और लोगों को तनिक भी संदेह नहीं हुआ। सुबह-सुबह दारागंज के गंगामूर्ति तिराहे पर गोली मारकर हत्या की खबर जैसे ही लोगों को पता चली, हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन की गई, साथ ही शव को चीरघर भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर नामजद केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल दारागंज कोतवाली से महज 200 मीटर के फासले पर है। हत्यारे ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब आलू कारोबारी श्यामजी केसरवानी मालवाहक वैन की अगली सीट पर बैठा था।
यह भी पढ़ेंः भीषण सड़क हादसे में नौ यात्रियों की मौत, पीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
यह भी पढ़ेंः हीराबेन के निधन पर जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने जताई संवेदना
यह भी पढ़ेंः 2024 के आम चुनाव में राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारः कमलनाथ
दारागंज पुलिस ने बताया कि आज सुबह छह बजे सूचना मिली कि झंसी थाना क्षेत्र के ईसीपुर मलावा के रहने वाले श्यामजी केसरवानी (38) पुत्र लालचंद्र केसरवानी आलू बेचने के लिए स्थानीय सब्जी मंडी आया था। सब्जी मंडी के समीप अज्ञात व्यक्त के द्वारा गोली मार दी गई। इस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसआरएन पहुंचाया, जहां डाक्टर ने श्यामजी केसरवानी को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की पड़ताल की जा रही है।
उक्त मामले में पुलिस उपाय़ुक्त (सिटी) ने बताया कि यह घटना आज सुबह पौने छह बजे की है। दारागंज के गंगामूर्ति तिराहे पर श्यामजी केसरवानी को गोली मारी गई है। पहले उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर शव को चीरघर भेज दिया गया। इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।