अपराध समाचार

STF और संग्रामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामिया सुरेंद्र

अमेठी. STF की लखनऊ इकाई और संग्रामपुर पुलिस (अमेठी) की संयुक्त टीम ने 50 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त हत्या का मुल्जिम है। यह गिरफ्तारी शंकरपुर चौराहा के पास से की गई है।

संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक श्रीराम ने बताया कि 19 जुलाई, 2023 को क्षेत्र के ग्राम धौरहरा की रहने वाली शालिनी सिंह पुत्री दिनेश सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि उनके पिता दिनेश सिंह 18 जुलाई को अमेठी से घरलौट रहे थे, इसी दौरान सहजीपुर भिटरी के पास संजय कुमार सिंह उर्प मुन्ना, दीपक सिंहपुत्र स्व. पप्पू सिंह, रविशंकर पांडेय पुत्र स्व. इंद्रनारायण पांडेय (निवासी उमरी, जमादार का पुरवा, अंतू, प्रतापगढ़) ने रास्ते में घेरकर दिनेश सिंह पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतारदिया। संग्रामपुर पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 149, 504, 506, 302, 120बी का केस दर्ज किया।

जमीन में हिस्सा नहीं मिलने पर बुजुर्ग माता-पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्यारोपी फरार
Triple Murder: जमीनी विवाद में पिता-पुत्री और दामाद की गोली मारकर हत्या, आगजनी

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वह अपने थाने की टीम के और एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग पर थे। इसी दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर शंकरपुर चौराहा के पास घेराबंदी की गई और वांछित चल रहे इनामिया अभियुक्त सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सुरेंद्र यादव पुत्र भोलानाथ यादव (निवासी ग्राम अंबरपुर, संग्रामपुर) को गिरफ्तार करलिया गया। गिरफ्त में आए अभियुक्त सुरेंद्र यादवके ऊपर आईजी अयोध्या के द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

अभियुक्त के खिलाफ संग्रामपुर में 323, 504, 506 का एक और मामला दर्ज है।आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ एसआई रामलाल यादव, देवीदयाल मौर्य, एचसीपी नरेंद्र यादव, दिलीप कुमार, एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह, एचसीपी प्रशांत सिंह, गौरव सिंह, रणधीर सिंह शामिल रहे।

सड़क चाहे गांव की हो या शहर की, गड्ढे नहीं दिखने चाहिएः स्वतंत्र देव सिंह
बनारस, प्रयागराज और भदोही से चुराई गई गाड़ियों संग दो नाबालिग चोर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button