तमंचा समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार, घूरपुर पुलिस ने वांछित को दबोचा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दो अभियुक्तों को तमंचा, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सड़वा पुलिस चौकी के प्रभारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए एक अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं वाले 13 तो दूसरे खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं।
चौकीप्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज सूबेदार कोल पुत्र मुछंदर कोल (लवायन कला, थाना औद्योगिक क्षेत्र) और विजय कुमार उर्फ जय कुमार उर्फ अजय कुमार उर्फ छोटू पुत्र श्रीनाथ (सरायखुर्द अछोला, मांडा) को आंगनबाडी केंद्र के पीछे ग्राम लवायन कला के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक देशी तमंचा व चार कारतूस बरामद हुई है।
दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी ओमैक्स सिटी कमलेश गिरि, एचसीपी मनोज कुमार, बालकृष्ण यादव और आशीष कुमार पटेल शामिल रहे।
इसी क्रम में घूरपुर पुलिस ने वांछित चल रहे अभियुक्त अवनीश कुमार कोरी उर्फ शक्तिमान को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी करमा उमाशंकर के मुताबिक धारा 354ख, 341 व 7/8 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त अवनीश कुमार कोरी उर्फ शक्तिमान पुत्र शिव प्रसाद (निवासी तिवारी का पूरा, हथिगन, घूरपुर) को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी उसके गांवसे ही की गई। आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
इसी चूल्हे पर कभी-कभार बनता है ‘इलाहाबाद’ के बच्चों का मिड डे मील! |
अरबिया, रुख़सार, मिस्बाह अदीना, इल्या व उमरा को मिला प्रथम पुरस्कार |