National Highway-2 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सगे भाइयों की मौत
सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा पशु बाजार के नजदीक हुआ हादसा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नेशनल हाईवे-2 (NH-2) पर बुधवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा समीपवर्ती जनपद कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में स्थित अझुवा पशु बाजार के नजदीक हुआ। दोनों भाई फतेहपुर जनपद से पशुबाजार खरीदारी करने आ रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही की।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के हदगांव के रहने वाले मोहम्मद तौसीफ (22) व मोहम्मद तौहीद (26) पुत्रगण मोहम्मद हुसैन बुधवार को पशु बाजार अझुवा आ रहे थे। जैसे ही दोनों पशु बाजार के नजदीक पहुंचे, पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने से दोनों वहीं गिर पड़े और लहूलुहान हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ।
हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सैनी पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित करदिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के पास मिले कागजात के आधार पर दोनों की पहचान की और इस हादसे की सूचना उनके घरवालों तक पहुंचाई। दोनों भाइयों के शवों को चीरघर भेज दिया गया है। एक साथ दो बेटों की मौत से मोहम्मद हुसैन के घर में मातम पसरा हुआ है।
क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि आज सुबह अझुवा पशु बाजार के नजदीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। शव को चीऱघर भेज दिया गया है। मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।