अपराध समाचार

UPSTF के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर, कंटेनर से 1.63 करोड़ का गांजा बरामद

The live ink desk. यूपीएसटीएफ (UPSTF) शुक्रवार को देवरिया से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर कंटेनर में 653 किलो गांजा लादकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। यूपीएसटीएफ की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने देवरिया जनपद के खुखुंदू चौराहे के नजदीक से एक कंटेनर ट्रक को रोका और उसकी तलाशी लीतो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

इसके बाद पुलिस ने ट्रक सवार तस्कर राजेश कुमार पुत्र जीवधन (निवासी अलावलपुर, पैलानी, बांदा) और उदयभान सिंह पुत्र रघुनंदन (निवासी पैलानी, पैलानी, बांदा) को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक (एचआर38-वाई-5090) से 653 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसकी बाजारू कीमत एक करोड़, 63 लाख रुपये आकी गई है। दोनों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।

 धारदार हथियार से युवक की हत्या, दोस्त ने भागकर बचाई जान
 23 साल पुराने मारपीट के मामले में दो अभियुक्तों को तीन वर्ष की सजा

पुलिस अधिकारी बन वसूली करने वाले दो गिरफ्तार

दूसरी तरफ कानपुर से भी यूपीएसटीएफ (UPSTF) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी पुलिस अधिकारी बनकर वसूली कर रहे थे। यह गिरफ्तारी कानपुर के बर्रा विश्वबैंक कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय से की गई है।

बीते दिनों एसटीएफ (UPSTF) को युवकों द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर आम जनता, खासकर महिलाओं की अश्लील फोटो वायरल करने, अश्लीलें बातें करने, यौन उत्पीड़न समेत कई तरह से ब्लैकमेलिंग की जानकारी मिल रहीथी। यूपीएसटीएफ की टीम इसी मामले की जांच कर रही थी और दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

सोते हुए लोगों पर बरसाए गए थे राकेट, अब गाजा पट्टी बना इमारतों का कब्रिस्तान
 Israel में भी हिट है बाबा का बुलडोजर, इजरायली फोर्स ने रेस्टोरेंट किया ध्वस्त

यूपीएसटीएफ की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक गिरोह है। जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड लेकर अलग-अलग कंपनियों के नंबरों को सीरियलवार कॉल करके खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ब्लैकमेल करते थे। बातचीत के दौरान यू-ट्यूब से पुलिस का सायरन बजाकर खुदकेअसली होने का आभास भी कराते थे।

ब्लैकमेलिंग के दौरान फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व बैंक खाते में पैसा मंगवाते थे। इनके खिलाफ पुलिस व सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत होती तो यह गिरोह मोबाइल नंबर बदलकर दूसरे नंबर से खेल शुरू कर देता था। इनके कब्जे से पांच मोबाइल, नौ सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड, दोआधार कार्ड, एक बाइक बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने अभिषेक सिंह उर्फ पुल्लर पुत्र महिपाल सिंह चौहान (निवासी समाजनगर, मजरे दहेली, थाना रेउना कानपुर नगर) और पंकज सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह (निवासी दुर्गापुरवा, मजरे नारायनपुर, थाना अकबरपुर, कानपुर देहात) का चालान भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button