अपराध समाचार

पाप का घड़ा फूटा और रास्ते में मिल गई पुलिस, रेसर बाइक बेचने जा रहे तीन चोर गिरफ्तार

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बनारस के आदमपुर व मडुवाडीह और भदोही के औराई से दो अपाचे, एक यामहा स्ट्रीम और एक बुलेट चुराकर बेचने की तैयारी में रहे तीन शातिरों को भदोही पुलिस ने धर दबोचा। तीन शातिर रेसर गाड़ियों को प्रयागराज में बेचने की तैयारी में थे। बुधवार (17 मई, 2023) सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग गोपपुर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने तीनों चोरों को धर दबोचा। इनकी निशानदेही पर बाइकें बरामद हुईं। सभी का चालान भेज दिया गया है।

यह गिरफ्तारी और बरामदगी गोपीगंज और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की है। चोरों के कब्जे से तमंचा-कारतूस भी बरामद हुआ है। यह गिरोह भीड़भाड़ व घर के आसपास खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे। इसी के साथ ही पुलिस ने भदोही के दो और बनारस में चोरी के दो मामलों का खुलासा भी किया है।

नवनिर्वाचित मेयर को CM ने दिया लक्ष्य, भव्य और दिव्य हो Mahakumbh-2025
डेढ़ साल से पाकिस्तान की कैद में है भदोही का नीरज बिंद, सीमा पार से आती है चिट्ठी

एएसपी राजेश भारती ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना के मामले में केस दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही थी। इसी क्रम में गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम आज सुबह एनएच-01 पर गोपपुर पंप के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दरम्यान तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए आदित्य यादव पुत्र हीरालाल यादव (मझवा, थाना कछवा, मिर्जापुर), शुभम यादव पुत्र इंद्रसेन यादव (कठारी, औराई) और नितिन शुक्ल पुत्र रविशंकर शुक्ल (झलवा, धूमनगंज, प्रयागराज) से कड़ाई से पूछताछ की गई।

चेचिस नंबर बदल कर करते थे सौदा

पूछताछ में तीनों ने बताया कि इनका वाहन चोरी करने का संगठित गिरोह है। यह गिरोह चोरी किए गए वाहनों का इंजन/चेचिस नंबर बदलकर उसका सौदा कर देता है। औराई (भदोही) व आदमपुर और मड़ुवाडीह (बनारस) से चुराई गई चार गाड़ियों को प्रयागराज में बेचने की तैयारी में थे, इससे पहले ही धर लिए गए। इस मामले में तीनों के खिलाफ धारा- 41/411, 420, 467, 468, 471 व 3/25 आयुध अधिनियम का केस दर्ज कर लिया गया है।

भीषण आग में एक करोड़ का रॉ मैटेरियल और कालीन स्वाहा, तीन जिलों से बुलाई गई फायर ब्रिगेड
वाराणसी में बवालः सीमांकन करने पहुंची VDA और पुलिस टीम पर पथराव, दरोगा घायल

डेढ़ दर्जन मामलों के आरोपी हैं तीनों चोर

इस गिरोह के खिलाफ भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज में लूट, वाहन चोरी, हत्या के प्रयास, जालसाजी व आयुध अधिनियम के डेढ़ दर्जन अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। सबसे ज्यादा नौ मामले गिरोह के सरगना आदित्य यादव के खिलाफ पंजीकृत किए गए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शाबान, रामनयन यादव, सरफराज अहमद, एचसीपी हरिकेश यादव, अनिरुद्ध वैशवार, अवधनाथ राय, शेराफुल हसन स्वाट टीम से कांस्टेबल मन्नू सिंह व दीपक यादव शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button