शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का अभियुक्त
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सेननगर तिराहे से की गई है। आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी की जा रही है। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी के संबंध में आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली। इसके आधार पर दरोगा विवेक कुमार राय ने अपनी टीम के साथ सेननगर तिराहे के पास घेराबंदी की आरोपी रंजीत धरिकार पुत्र मालिक धरिकार (निवासी ग्राम पुराना पुल, कीडगंज, मूल निवासी ग्राम कंचनपुर, थाना पनवार, रींवा, मध्यप्रदेश) को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 504, 376 और पाक्सो एक्ट का केस दर्ज है।
यह भी पढ़ेंः ईवीएम के वेयर हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण
पीपीजीसीएल चौकी प्रभारी ने एक को दबोचाः इसी क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि धारा 306 के अभियुक्त राजू मौर्य उर्फ गुलाब पुत्र जेठू मौर्य (निवासी चफरी, नवाबगंज, गंगापार) को गिरफ्तार किया गया है। उसे सब इंस्पेक्टर (पीपीजीसीएल प्रभारी) गंगाराम सोनकर की टीम ने गिरफ्तार किया है। राजू मौर्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।