कोरांव पुलिस ने 13 जुआरियों को दौड़ाकर दबोचा, फड़ से 6250 रुपये बरामद
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दर्जनभर से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा फड़ से ताश के पत्ते और 6250 रुपये नगदी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके में जुए का अड्डा संचालित होने की सूचना पर थाने के सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार यादव ने टीम के साथ क्षेत्र के सेमरिहा में छापा मारा।
यह भी पढ़ेंः सुबह के वक्त मिले दिल्ली के लिए फ्लाइट की सुविधा, सांसद केशरी देवी ने सदन में उठाई मांग
यह भी पढ़ेंः योगीराज में धान क्रय केंद्रों पर धांधली, खाद की हो रही कालाबाजारीः केके मिश्र
यह भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri: साड़ी पहनकर घर में घुसा था चोर, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
जहां से पुलिस ने मोहम्मद कासिम, मोहम्मद हियात खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद रसूल, मोहम्मह हुसैन, काजू, अफ्तार हुसैन, बदरुजमा, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद इदरीश, जुनैद अहमद, इम्तियाज अहमद और जीशान खान को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से छह हजार रुपये के अधिक की नगदी और ताश के पत्ते बरामद हुए।
बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगी, लेकिन पहले से तैयार पुलिस टीम ने सभी को दौड़ाकर दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि धरे गए अभियुक्त जीशान खान के खिलाफ कोरांव थाने में दो मामले पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अवधेश कुमार यादव, अनुज राय, मनोज सिंह, अबु तालिब जैदी, गौरव कुमार के साथ कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव, राहुल राठौर, राहुल गौड़, योगेंद्र यादव, रूपेश सिंह, नाजिम खां, रवि कुमार, आशीष सिंह भी शामिल रहे।