बाजार से घर लौट रहे ससुर का रास्ता रोक दामाद ने किया हमला, केस दर्ज
शंकरगढ़ पुलिस ने दर्ज किया केस, चौकी पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नारीबारी बाजार से अपने घर लौट रहे अधेड़वय ससुर का रास्ता रोककर उसके दामाद ने ही अपने दोस्तों के साथ हमला बोल दिया। हेलमेट और लाठी-डंडे से किए गए हमले में अधेड़ घायल हो गया। उसके सिर, नाक व आंख में चोट आई है। शंकरगढ़ पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने धरा 323, 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के झंझरा चौबे (कटरा तालाब) निवासी गरुण मिश्र पुत्र स्व. मंडलीप्रसाद मिश्र आज घरेलू कार्य से नारीबारी बाजार गए थे। वापसी में जब वह भारत गैस एजेंसी नारीबारी अपने घर के तरफ मुड़े, वहां पहले से मौजूद दामाद शुभम दुबे ने अपने पिता दिवाकर प्रसाद दुबे व दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हमला बोल गया।
हेलमेट व लाठी डंडे से किए गए हमले में गरुण मिश्र घायल हो गए। इसके बाद भुक्तभोगी लहूलुहान अवस्था में किसी तरह पुलिस चौकी नारीबारी पहुंचा, जहां चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी। इसी दौरान हमले की जानकारी मिलने पर घायल की बेटी व अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए।
काफी हो-हुज्जत के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दामाद के हमले में घायल हुए गरूण मिश्र ने बताया कि दामाद शुभम दुबे विवाह के बाद से ही बेटी के साथ मारपीट करता आ रहा है। बहुत समझाने व सामाजिक लोगों से समझौते का प्रयास किया गया, सभी विफल हुए। बेटी को जान से मारने का प्रयास कर चुका है।
विगत दो वर्ष से घरेलू हिंसा व दहेज का मामला चल रहा है। बीच-बीच में दामाद चोरी-छिपे घर आकर धमकी देने के साथ-साथ अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता है। इस मामले की नारीबारी पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस मामले में चौकी प्रभारी नारीबारी संतोष कुमार सिंह ने बताया पुलिस के पास जब-जब आए हैं, पुलिस ने कार्यवाही की है। पिछले मामले में भी चार्जशीट दाखिल की गई है।