अपराध समाचार
नाबालिग के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का अभियुक्त गिरफ्तार
भदोही (विष्णु दुबे). औराई पुलिस ने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म और गाली-गलौच के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उक्त मामलेकी शिकायत 30 अक्टूबर को थाने पर दी गई थी। शिकायत में वादी की तरफ से बताया गया था कि आरोपी ने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया।
उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी के विरुद्ध धारा- 377, 506 व 5एम/6 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मामले के वांछित अभियुक्त भरत यादव पुत्र चन्ना यादव (निवासी घटमापुर, माधोसिंह, थाना औराई) को औराई चौराहे के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
यह भी पढ़ेंः 24 घंटे में धरा गया चोर, चोरी का माल बरामद
यह भी पढ़ेंः देशी बम के साथ चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार