पहाड़पुर में तमंचा सटाकर बाइक लूटने वाले दो अभियुक्त लालगंज से गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). सांगीपुर (Sangipur) थाना क्षेत्र के पहाड़पुर, सरैया में तमंचा सटाकर बाइक लूटने वाले दो बदमाशों को लालगंज (Lalganj) कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) किया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान की गई। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई बाइक भी बरामद हुई है। पकडे जाने के डर से बदमाशों ने बाइक की नंबर प्लेट तोड़ दी थी। पूछताछ के बाद दोनों का चालान भेज दिया गया है। उक्त मोटरसाइकिल लूटे जाने के संबंध में सांगीपुर पुलिस ने धारा धारा 341, 392 का केस दर्ज किया था।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम |
अपहरण का वांछित गिरफ्तार, अपहृता बरामद, एक अन्य मामले में दो गिरफ्तार |
लालगंज थाने के दरोगा निकेत भारद्वाज ने बताया कि वह हमराहियों के साथ क्षेत्रभ्रमण पर थे। इसी दौरान लालगंज के अगई बार्डर के पास से करन सरोज पुत्र रामआसरे सरोज (ग्राम अहिरन का पुरवा, उंचाहार, थाना उदयपुर, प्रतापगढ़) और सचिन सरोज पुत्र रामलखन सरोज (ग्राम अगई खास, लालगंज) एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ धारा 411 व 3/25 आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। धरे गए करन के खिलाफ अंतू में धारा और कंधई में धारा 379, 411 का केस दर्ज है।