पत्नी को बुलाने ससुराल आए युवक ने आम के पेड़ में लगाई फांसी
प्रयागराज (एसपी सिंह). पत्नी को बुलाने उसके मायके आए एक युवक ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। आज सुबह उसका शव फांसी के फंदे सेलटकता देख कोहराम मच गया। घरवालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को नीचे उतारा और चीरघर भेजा। मामले की जानकारी पर मृतक के घऱवाले भी मौके पर आ गए थे। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जनपद के कर्बी, दीऊर निवासी शिवबहादुर (27) पुत्र शिवभवन सिंह की ससुराल घूरपुर के जसरा खटंगिया गांव में है। शिवबहादुर की पत्नी इन दिनों अपने मायके में थी। बुधवार को वह अपनी पत्नी को बुलाने के लिए उसके मायके आया था।
यह भी पढ़ेंः माघ मेलाः अधिकारियों ने सीखा कुंडलिनी जागरण और योग साधना
यह भी पढ़ेंः मोटरसाइकिल पर तीन सवारी करने वाले दर्जनभर लोगों ने भरा जुर्माना
मृतक के ससुराल पक्ष के मुताबिक बीती रात खाना-पीना के बाद सभी लोग सो गए। सुबह जब लोग सोकर उठे तो शिव बहादुर का शव मकान के सामने स्थित आम के पेड़ से लटक रहा था। यह नजारा देख परिवार वालों के होश उड़ गए। मृतक की पत्नी व मायके पक्ष के अन्य लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। इस मामले की सूचना घूरपुर पुलिस को दी गई।
गौहनिया चौकी प्रभारी ताराचंद्र ने बताया कि उक्त मामले की सूचना मृतक पक्ष के परिजनों को दी गई थी। वह लोग मौके पर चुके हैं। शवको चीरघर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कराने की बात कही है।