पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर को लगी गोलीः तमंचा, सोने की चेन और बाइक बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर के झूंसी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक चेन स्नेचर (Chain snatcher) पुलिस की गिरफ्त में आया है। धरा गया आरोपी अलग-अलग थानों में दर्ज 20 मामलों में आरोपी है। उसके कब्जे से एक तमंचा-कारतूस, लूटी गई सोने की चेन, 12,700 रूपये कैशऔर एक बाइक बरामद हुई है।
झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की रात वह बीडी यादव इंटर कालेज तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रोका गया तो उसने भागने की कोशिश की और इसी दौरान उसने पुलिस पर पुलिस टीम पर फायर भी किया। हालांकि, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय सरोज को धर दबोचा।
यमदूत बन ट्रक दौड़ा रहे चालक ने दर्जनों भेड़ों को रौंदा, नाराज लोगों ने लगाया जाम |
प्रतिमा विसर्जन और बारावफात के जुलूस में भारी पड़ा DJ का धमाल, 14 के खिलाफ FIR |
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चेन स्नेचर (Chain snatcher) घायल हुआ है। पुलिस ने धारा 307, 411 व 3/25 आयुध अधिनियम का केस दर्ज कर लिया है। घायल को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया है।
झूंसी पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर लुटेरा व चेन स्नेचर (Chain snatcher) है। उसके खिलाफ झूंसी थाने में धारा 392 के तीन अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहा था। लुटेरा विजय सरोज पुत्र छेदीलाल सरोज, शिवकुटी थाना क्षेत्र के नयापुरा स्टेनली रोड का रहने वाला है। उसके खिलाफ कर्नलगंज, जार्जटाउन, दारागंज, शिवकुटी, झूंसी में संगीन धाराओं वाले कुल 20 मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, एचसीपी पारस सिंह यादव, अशोक कुमार यादव, सागर, अभिषेक सिंह शामिल रहे।
मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, NIA का देशभर में छापा |
81 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदानः जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बढ़ाया उत्साह |