इरादतगंज हवाई पट्टी से धरा गया अभियुक्त, नैनी पुलिस ने वांछित को दबोचा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). घूरपुर पुलिस ने एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को इरादतगंज हवाई पट्टी के नजदीक से गिरफ्तार किया है। एसआई विक्की कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ धारा 307, 323, 504, 506 के वांछित भानु प्रताप सिंह उर्फ राजू पुत्र रामपाल सिंह (चंपतपुर, घूरपुर) को गिरफ्तार किया है। धरे गए जानलेवा हमले के अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ नैनी कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 में वांछित चल रहे अभियुक्त अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व. मिठाई लाल सिंह को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर अशोक कुमार सिंह को रामनगर चौराहे केपास से दबोचा है। आरोपी नैनी क्षेत्र के चक सतई, मिसिर नंदन तालाब, नैनी (हाल पता ग्राम खैरा, थाना जिगना, जनपद मिर्जापुर) का निवासी है। यह गिरफ्तारी चौकी प्रभारी अरैल परमानंद सिंह ने अपनी टीम के साथ की है।
बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने की जरूरतः बीईओ |
लखनऊ के लिए रवाना हुआ कांग्रेसियों का जत्था, पदभार ग्रहण समारोह में होगा शामिल |