तमंचा और बम के साथ गैंगस्टर एक्ट के दो अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार देशी बम, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों काचालान भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः धनतेरस पर घर पहुंचा 15 लोगों की मौत का परवाना
एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज थाने की टीम द्वारा बारा रोड सीमा पर (एनटीपीसी पुलिया के समीप) गैंगस्टर एक्ट के दो वांछितों को धर दबोचा गया। धरे गए वांछित राहुल उर्फ गौतम पुत्र दुबे हरिजन (निवासी बाकराबाद, बमरौली, पूरामुफ्ती) और संदीप भारतीया पुत्र नंदलाल भारतीया (निवासी जज्जी का पुरवा, बारा) के पास से चार देशी बम, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
राहुल के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में गोवध निवारण, गैंगस्टर एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और संदीप के खिलाफ गैंगस्टर, आयुध समेत चार मामले पहले से पंजीकृत हैं। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर दोनों का चालान भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः बहुमुखी प्रतिभा के धनी डा. अरुण कुमार त्रिपाठी सम्मानित
35 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तारः दीप पर्व दीपावली पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज शंकरगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने 35 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घोंद-गाढ़ा कटरा जाने वाले मार्ग से शंकरलाल कोल पुत्र रामलखन (निवासी घोंद-गाढ़ा कटरा) और मेवालाल कोल पुत्र स्व. बिरजा (निवासी उपरोक्त) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो डिब्बे में 35 लीटर शराब बरामद हुई है। पूछताछ के बाद दोनों का चालान भेज दिया गया है।