अपराध समाचार

उथले तालाब में मिला लापता बेटी का शव, अकड़ गया था पूरा शरीर

रविवार की देर रात घर के सामने से हुई थी लापता

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रविवार की रात लगभग नौ बजे से लापता चल रही युवती का शव बुधवार को सुबह एक उथले तालाब में पाया गया। यह तालाब संपर्क मार्ग के किनारे स्थित है। सुबह उधर से गुजरने वाले एक मजदूर ने युवती का शव देखा, जो पूरी तरह से अकड़ गया था। शव देख ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे उसकी मौत काफी पहले हो गई थी। मामले की सूचना मिलते ही नारीबारी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और स्थानीय युवकों की सहायता से शवको बाहर निकलवाया और चीरघर भेजा।

दूसरी तरफ लापता बेटी का शव बरामद होने से घरवालों का रो-रोकर बार हाल है। बताया जाता है कि युवती की शादी तय हो गई थी। यहमामला नारीबारी चौकी क्षेत्र के ग्राम जूही का है। जानकारी के मुताबिक जूही निवासी राकेश जायसवाल की बेटी रिया जायसवाल (22)  रविवार की रात लगभग नौ बजे अपने घर के सामने थी। इसके बाद वह संदिग्ध दशा में लापता हो गई।

बंद मिला जयसिंहपुर का स्कूल, 16 अध्यापकों से मांगा गया जवाब
यमुनापार के प्रत्येक ब्लाक, सेक्टर में बैठक करेगी महिला सभाः सत्यभामा

परिवारीजनों के मुताबिक रिया का विवाह तय कर दिया गया था। बीते 15 जुलाई को ही ससुराल पक्ष ने रिया की गोदभराई की रस्म निभाई थी। रिया का विवाह तय होने के बाद घरवाले शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। इधर, बीते रविवार की रात रिया संदिग्ध दशा में गायब होगई। इसके बाद घर-परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की, पर कोई पता नहीं चला।

इधर, बुधवार की सुबह जूही ग्राम पंचायत के संपर्क मार्ग से गुजरते हुए मजदूर ने उथले तालाब में एक युवती का शव देखा तो उसने गांव के लोगों को अवगत कराया। नारीबारी पुलिस का कहना है कि मौका मुआयना के बाद शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। मामले में मृतका रिया के भाई देवेश ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मेरी माटी-मेरा देशः नागरिक सुरक्षा के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
Meri Mati Mera Desh: डायट परिसर में प्रशिक्षुओं ने ली पंच प्रण की शपथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button