लीलापुर और महेशगंज में धरे गए बाइक चोर, डेरवा से चुराई गई बाइक बरामद
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). लीलापुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के मोहनगंज तिराहा के पास से अजय सिंह पुत्र स्व. अशोक कुमार सिंह (निवासी कटरा, इंद्रकुंवर, कोतवाली नगर) और सूरज सिंह पुत्र प्रदीप सिंह (निवासी मतुई नमक शायर, थाना कोतवाली नगर) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मिली मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों चोरी की बाइक मेंनंबर प्लेट बदलकर जीवन करते आ रहे थे। चेकिंग के दौरान जब पंजीकृत नंबर की जांच की गई तो रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी72-बीएल-5342, वाहन स्वामी का नाम रामधन पुत्र रामशंकर (निवासी पारा हामिदपुर, थाना अंतू) मिला। बरामदगी के संबंध में थाना लीलापर में धारा 411, 420, 465 का केस दर्ज कर दोनों का चालान भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः लालगंज पुलिस के हत्थे चढ़े एटीएम कार्ड के जालसाज, 25 एटीएम कार्ड बरामद
दूसरी तरफ महेशगंज थाने के दरोगा अनुपम त्रिपाठी ने चेकिंग के दौरान रामनगर बघवाइत के बीच से अंबुज सरोज को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अंबुज सरोज ने बताया कि यह बाइक डेरवा से चुराई गई थी। इस संबंध में जेठवारा थाने में एफआईआर दर्ज है। बरामद मोटरसाइकिल डेरवा, सबलगढ़ के रहने वाले अनामुल्ला पुत्र अताउल्ला की है।