अपराध समाचार

स्कार्पियो, होंडा सिटी में लादी राजस्थान की शराब, फिर भी भदोही में फंस गए तस्कर

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आरामदायक सफर करने के लिए बनी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल तस्करों के द्वारा किया जा रहा है। स्कार्पियो और होंडा सिटी पर लाखों रुपये की शराब लादकर राजस्थान से बिहार जा रहे आधा दर्जन तस्कर भदोही पुलिस के चंगुल में फंस गए। छानबीन में पता चला कि तस्करों ने पुलिस को धोखा देने के लिए काफी जुगाड़ लगाया था। अलग-अलग प्रांतों की नंबर प्लेट मौजूद थी, पर जनपदीय पुलिस की सक्रियता के आगे एक नहीं चली।

यह गिरफ्तारी और बरामदगी ऊंज थाना और स्वाट की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे से की है। तस्करों के कब्जे से राजस्थान निर्मित 1835 पाउच व्हिस्की (330 लीटर), 65 लीटर मिलावटी देशी शराब और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। दोनों वाहन समेत पुलिस ने कुल 24 लाख रुपये की बरामदकी है।

थाना ऊंज और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भीटी बॉर्डर पर भद्रकाली ढाबा के नजदीक वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को देख दो वाहन चालकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो वाहनों स्कार्पियो और होंडा सिटी से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वाहनों की तलाशी लीगई, जिसमें 1835 पाउच शराब व 65 लीटर मिलावटी देशी शराब बरामद हुई। ऊंज पुलिस ने धारा- 419, 420, 468, 471, 272, 273 व 60/63 आबकारी अधिनियम, 207 एमवी एक्ट का केस दर्ज कर आरोपियों का चालान भेज दिया है।

International Tiger Day: शाही बाघों का बसेरा है हमारा भारत
 Pasmanda Muslims: तुष्टिकरण नहीं तृप्तिकरण के रास्ते पसमांदा का उत्थान संभव

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह लोग राजस्थान से शराब की खेपलेकर बिहारजा रहे थे। अलग-अलग राज्यों की पुलिस से बचने के लिए वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते आ रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने धरे गए तस्करों के गैंगलीटर प्रदीप यादव पुत्र पूरण यादव (नयाबास, थाना बंसूर, अलवर, राजस्थान), प्रवेश यादव पुत्र पूरण यादव (निवासी उपरोक्त), राज डोमोलिया पुत्र हुकुमचंद (निवासी उपरोक्त), देवेंद्र यादव पुत्र सुरेंद्र यादव (निवासी उलेहड़ी, मुंडावर, अलवर, राजस्थान), सोमपाल यादव पुत्र सुरेंद्र यादव (निवासी उलेहड़ी, मुंडावर, अलवर) और जसवंत गुर्जर पुत्र श्यामलाल (निवासी नांगलरनिया, मुंडावर, अलवर, राजस्थान) का चालान भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम के दरोगा प्रदीप कुमार सिंह, मोहम्मद शाबान, एचसीपी नरेंद्र सिंह, तुफैल, अजय, इमरान, नागेंद्र सिंह, दीपक यादव, मन्नू सिंह, सुनील पाल, ऊंज प्रभारी निरीक्षक छोटक सिंह यादव, एसआई अखिलेश्वर सिंह यादव, शमशाद खान, हृदय नारायण सिंह आदि शामिल रहे। एसपी डा. अनिल कुमार ने टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button