रंजिशन मकान में घुस जानलेवा हमला करने के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). उदयपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही अभियुक्तों ने रंजिशन मकान में घुसकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था। उदयपुर थाने के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार और राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ कटरिया मोड़ की नहर पुलिया के पास से तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।
एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि धारा 323, 324, 307, 452, 506 में वांछित चल रहे दीपचंद्र वैश्य पुत्र रामसरन, कुलदीप वैश्य पुत्र रामसरन वैश्य और रामसरन वैश्य पुत्र रामदुलारे वैश्य (निवासीगण कुंभीडीहा, उदयपुर) को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघः तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन की तैयारी को बनी रणनीति, कल सौंपेंगे ज्ञापन |
Lucknow Highway के किनारे झाड़ियों में मिला लापता युवक का शव |
दूसरी तरफ कोतवाली नगर पुलिस ने एक अभियुक्त को चार देशी बम के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर के एसआई घनश्याम सिंह ने बताया कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान भगवा कब्रिस्तान के पास से विष्णु सरोज उर्फ टिंटू पुत्र रामफेर (निवासी भगवा, कोतवाली नगर) को गिरफ्तार किया गया। क्षेत्रभ्रमण के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर जब विष्णु सरोज की तलाशी ली गई तो उसके पास से चार देशी बम बरामद हुए। इसके बाद उसे हिरासत में लेते हुए कोतवाली लाया गया, जहां विधिक कार्यवाही की गई।
बलिदान दिवस पर दिखा बुंदेलखंड की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का शौर्य और त्याग |
डीपीओ को दस माह तक नहीं मिली जांच की फुरसतः डीएम ने दी हफ्तेभर की मोहलत |