नहर में मिला विवाहिता का शव, छह दिन पहले गई थी ससुराल
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). 10 फरवरी को मायके से विदा होकर ससुराल जाने वाली विवाहिता का शव 16 फरवरी को नहर में पाया गया। मृतका की ससुराल प्रयागराज के हंडिया कोतवाली क्षेत्र में है। जबकि उसका शव जनपद के ऊंज थाना क्षेत्र के मंगापट्टी से गुजरी नहर में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचित किया। शव को चीरघर भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ऊंज पुलिस को गुरुवार की शाम सूचना मिली कि क्षेत्र के मंगापट्टी स्थित नहर में एक युवती का शव देखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी पहचान करवाई। मृतका की पहचान नेहा (28) पुत्री जमील उर्फ बाबा (निवासी कोइरान गली, कस्बा गोपीगंज) के रूप में हुई। पिता जमीलउर्फ बाबा ने बताया कि नेहा की शादी तीन माह पूर्व फारुख पुत्र मजीद (निवासी हंडिया बाजार, प्रयागराज) के साथ हुई थी।
यह भी पढ़ेंः सपा से निष्कासित डा. ऋचा सिंह ने कहा- देश की आत्मा में बसते हैं प्रभु श्रीराम
यह भी पढ़ेंः प्रेमी ने पंचायत में खाया जहर, गुजरात से शंकरगढ़ पहुंचे प्रेमिका के परिजन
बीते दस फरवरी को ससुराल पक्ष के लोग नेहा को विदा कराने आए थे और अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि मृतका के ससुराल व मायके के लोग अलग-अलग जाति के थे। इसे लेकर ससुराल के लोगों का मृतका नेहा के साथ विवाद हुआ था। इस मामले में नेहा के पिता जमील उर्फ बाबा ने बेटी की हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप ससुरालियों पर लगाया है।
फिलहाल पुलिस ने शव को चीरघर भेजते हुए आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। दूसरी तरफ छानबीन में पता चला है कि हंडिया कोतवाली (प्रयागराज) में नेहा की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है।