बारा पुलिस के हत्थे चढ़ा वारंटी, शंकरगढ़ में नौसादर के साथ एक धराया
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज बारा पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। बारा थाना प्रबारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ विस्फोटक अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त महेंद्र सिंह पटेल पुत्र राजमणि सिंह उर्फ भुवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम नीबी, गुलरिया पहाड़ी से धरा गया महेंद्र सिंह बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा बाजार का रहने वाला है। पूछताछ के बाद उसका चालान भेज दिया गया।
यह भी पढ़ेंः जनसंख्या असंतुलन देश के लिए बड़ा खतराः दत्तात्रेय होसबोले
यह भी पढ़ेंः शैक्षिक ज्ञान परखने को बच्चों के साथ टाट-पट्टी पर बैठे बीएसए
दूसरी तरफ शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को तीस लीटर शराब, एक किलोग्राम यूरिया और आधा किलो नौसादर के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ऋतुराज सिंह ने अपनी टीम के साथ अनूप पुत्र नन्हू (हाल पता जनवा, चमरौटी, शंकरगढ़, मूलप ता अशोक चौराहा, आदर्श कालोनी, बरगढ़, चित्रकूट) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 30 लीटर शराब, यूरिया और नौसादर बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी जनवा चमरौटी से की गई है। आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः संगम में विसर्जित की गईं ‘धरतीपुत्र’ की अस्थियां, संगमतट पर उमड़ी चाहने वालों की भीड़