नैनी के युवक की सड़क हादसे में मौत, बांदा राजमार्ग पर देर शाम हुआ हादसा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज-बांदा राजमार्ग पर सोमवार की तरह मंगलवार को भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मृतक नैनी कोतवाली क्षेत्र के धनुआ का रहने वाला है। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है।
जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र के धनुआ निवासी अविनाश द्विवेदी (33) पुत्र योगेंद्र प्रसाद द्विवेदी बाइक से कहीं गया था। मंगलवार की देर शाम वह घर की तरफ वापसी कर रहा था। इसी दौरान शिवराजपुर के निकट स्थित गंगोत्री रेस्टोरेंट केपास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला वाहन तो मौके से भाग निकला। इस हादसे की जानकारी राहगीरों केजरिए पुलिस तक पहुंची तो तत्काल शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ये हिस्ट्रीशीटर नहीं सुधरने वाला, पुलिस ने दर्ज किया 56वां मुकदमा |
अतीक अहमद के वकील ने मांगी तीन करोड की रंगदारी, एफआईआर दर्ज |
एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से अचेत अवस्था में अविनाश को सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित करदिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। एसओ ने कहा कि घटनास्थल की जांच के लिए पुलिस टीम को भेज गया है। टक्कर मारने वालेवाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः खिलाड़ियों में जोश का संचार कर लखनऊ रवाना हुई मशाल रैली |
सीतामढ़ी गंगा घाट पर एक युवक गंगा में डूबा, दो को बचाया गया |
भारी गहमागहमी के बीच हुई विवादित चकमार्ग की पैमाइश |