भदोहीः बिहार के रहने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सोना-चांदी साफ करने के बहाने लोगों को लूटने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और इस समय सलाखों के पीछे हैं। पूर्व में की गई गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरातके साथ-साथ घटना में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक भी बरामद की गई थी।
गोपीगंज पुलिस ने बताया कि गहनों की साफ-सफाई करने के बहाने जेवरात उड़ाने वाले गिरोह के तीन अंतरराज्यीय बदमाशों के गिरोह के सरगना संतोष शाह पुत्र स्व. जगदीश शाह (नावकोठी, बेगूसराय, बिहार), कृष्णा शाह पुत्र देवो शाह (नावकोठी, बेगूसराय, बिहार) और नीतीश कुमार पुत्र बेचन शाह (निवासी मानसोर चक, थाना मानसोर, बेगूसराय, बिहार) के खिलाफ गैंगस्टर की कार्य़वाही की गई है।
गोपीगंज पुलिस ने उपरोक्त तीनों के खिलाफ धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पूर्व में पुलिस द्वारा इन तीनों को गिरफ्तार किया गया था। इनके कब्जे से पांच लाख रुपये की कुल बरामदगी हुई थी।