पूर्वांचल

अस्पताल पहुंचा रहे पानी से भरे गड्ढे, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

बारिश में अस्पताल पहुंचा रही अर्द्धनिर्मित सड़क

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सड़क बनवाने की मांग

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). किसी क्षेत्र के विकास का प्रथम चरण उस एरिया की सड़कें होती हैं। यदि सड़कें ठीक न हों तो घर से निकलने और फिर घर पहुंचने के दौरान जो कष्ट, कठिनाई होती है, उसे हर कोई वाकिफ है। जर्जर, गड्ढायुक्त सड़कों से आम दिनों में तो किसी तरह बच-बचाकर निकला जा सकता है, लेकिन बरसात के दिनों में यह समस्या डबल हो जाती है, क्योंकि पानी से ढके गड्ढों की गहराई का अंदाजा किसी को नहीं होता। और, पानी से ढके गड्ढे लोगों को अस्पताल भी पहुंचा देते हैं।

कुछ इसी तरह की समस्या इन दिनों सुरियावां क्षेत्र में देखने को मिल रही है। यहां के बनकट फाटक बलभद्रपुर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिनमें इन दिनों पानी भरा हुआ है। जर्जर सड़क पर जलभराव होने से उक्त मार्ग से होकर गुजरने वालों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः स्वीडन की प्रधानमंत्री ने चुनाव में मानी हार, इस्तीफा देने की घोषणा

स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े तो किसी तरह बच-बचाकर निकल लेते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कर स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। कभी-कभी तो बच्चे स्कूल जाते समय ही पानी से भरे गड्ढे में गिरकर ड्रेस खराब कर लेते हैं और चोट अलग से लग जाती है।

विकास खंड सुरियावां ब्लाक की ग्राम पंचायत बलभदरपुर गांव में अर्ध निर्मित मार्ग से गांव की जनता खासी मुसीबतों का सामना कर रही है। लोगों का कहना है कि हल्की सी बारिश में सड़क पर कीचड़ हो जाता है। लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत पर न तो जनप्रतिनिधिध्यान देते हैं और न ही संबंधित महकमा। गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रशासनिक बेरुखी पर खासी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो वह लोग जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में कमलेश, विकास, अमन, सीता देवी, सुनीता, अंजली, प्रतिमा, काजल, अनु भी शामिलरहीं।

यह भी पढ़ेंः निराश्रित महिला पेंशन योजनाः सात दिन में उपलब्ध कराएं आधार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button