पूर्वांचलराज्य

अभिलेखागार, मालखाना और शस्त्रागार का एसपी ने किया मुआयना

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने किया ऊंज थाने का औचक निरीक्षण

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने ऊंज थाना का औचक निरीक्षण किया। इसके उपरांत वह ग्राम नवधन में स्थित पुलिस वाहन डंपिंग यार्ड पहुंचे और वहां भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी डा. अनिल कुमार ने ऊंज थाने के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों, अभिलेखों के रखरखाव, माल खाना, शस्त्रागार आदि का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ेंः 25 अगस्त से बांटा जाएगा निशुल्क खाद्य तेल, चना और नमक

इसके उपरांत उन्होंने महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और दोनों पटल पर आने वाली शिकायतों त्वरित निस्तारण का आदेश दिया। थाना परिसर से निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना परिसर, बैरक, मेस और शौचालय में भी जाकर साफ-सफाई को देखा। इसके उपरांत पुलिस वाहन डंपिंग यार्ड का निरीक्षण करते हुए सीओ ज्ञानपुर व थानाध्यक्ष ऊंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा दस्ते का हिस्सा बनेगा देशी प्रजाति का मुधोल हाउंड कुत्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button