परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने देखा आजाद का शहीद स्थल
शैक्षिक भ्रमण पर निकले बच्चों ने प्रयागराज के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सुरियावां के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं संविलियन विद्यालय के (कक्षा 6 से 8 तक) 50 छात्र-छात्राओं को गुरुवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। बीआरसी सुरियावां से गुरुवार को सुबह आठ बजे बीईओ सुमन केसरवानी के साथ बच्चों को बस से रवाना किया।
यह भी पढ़ेंः विवेक और डा. रत्ना को महाकाल की नगरी में मिली शिक्षा मार्तंड की उपाधि
यह भी पढ़ेंः वन स्टाप सेंटरः एक ही छत के नीचे महिलाओं की सभी समस्याओं का समाधान
शैक्षिक भ्रमण पर निकले बच्चों ने प्रयागराज में आजाद पार्क, आनंद भवन, संगम क्षेत्र का किला, बड़े हनुमान मंदिर, अक्षय वट आदि तीर्थ स्थलों को सभी बच्चों को पर्याप्त समय देकर भ्रमण करवाया गया। आनंद भवन एवं आजाद पार्क में बने हुए म्युजियम से सभी बच्चे भली भांति परिचित हुए।
रवानगी से पूर्व बीआरसी सुरियावां में सभी बच्चों को एक बैग, जिसमें बच्चों के लिए जलपान, दोपहर का भोजन, पेन- डायरी इत्यादि सामग्री प्रदान की गई। इस शैक्षिक भ्रमण में बच्चों के साथ अभय प्रताप सिंह, स्वतंत्र कुमार, वंदना, रुकमिणी मौर्य, राजेंद्र सिंह, प्रमोद, राजपति, आनंद आदि शामिल रहे।