पूर्वांचल

आधुनिक और तकनीकी शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरतः पंडित गोरखनाथ पांडेय

एचएनपी स्कूल बेरवां में कंप्यूटर कक्ष और स्मार्ट क्लास का पूर्व सांसद ने किया शुभारंभ

भदोही (संजय मिश्र). आधुनिक शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। मौजूदा परिवेश में आधुनिक तकनीकी शिक्षा में कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है। जरूरत इस बात की है कि प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही बच्चों को आधुनिक शिक्षा तकनीक के जरिए शिक्षित किया जाए। यह बातें भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व भदोही के पूर्व सांसद पंडित गोरखनाथ पांडेय ने कही।

बुधवार को विकास खंड डीघ के बेरवां पहाड़पुर स्थित एचएनपी स्कूल में कंप्यूटर कक्ष और स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार आधुनिक और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। इस कड़ी में उनके विद्यालय में भी स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के साथ हुई है, जिससे यहां के बच्चे बड़े शहरों के बच्चों से प्रतिस्पर्धा कर सकें।

 Konia needs a Concrete Bridge: कोई भी बनवाए, हमें तो बस पक्का पुल चाहिए
Municipal elections 2023: उड़नदस्ता टीम को कार से मिले दस लाख रुपये
धारदार हथियार से भाई ने की थी बहन की हत्याः पड़ोसी युवक से था अफेयर
 Prayagraj: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

पूर्व सांसद ने हीरानंद पांडेय बालिका इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ ही हाईस्कूल में कॉलेज टॉपर कृति पांडेय और इंटरमीडिएट कॉलेज टॉपर छात्रा श्वेता शुक्ला की सराहना की। इसके पहले पूर्व सांसद ने इंटर कॉलेज परिसर स्थित स्व. हीरानंद पांडेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला चढ़ाया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य समेत हंसराज सिंह, अखिलेश पांडेय, फूलचंद गुप्ता, पिंकू पांडेय, अरविंद समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button