पेड़ से गिरकर इकलौते बेटे की मौत
कोइरौना/भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव निवासी ननकू सिंह के इकलौते पुत्र जयशंकर की शुक्रवार की शाम प्रयागराज के झूंसी में मौत हो गई। वह कुछ दिनों से पत्नी संग प्रयागराज के झूंसी में रहता था। चार दिन पूर्व अचानक गैस खत्म होने पर वह पेड़ से लकड़ियां तोड़ने गया था।
लकड़ी तोड़ने के दौरान वह असंतुलित होकर पेड़ से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में प्रयागराज स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए जयशंकर का शव बारीपुर गांव पहुंचा, तो पूरा गांव शोकाकुल हो गया। जयशंकर की मौत से पत्नी रीना व माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः चौरी के ठाकुर बस्ती में बैट्री चोरों का आतंक, तीन वाहनों की बैट्री चोरी
यह भी पढ़ेंः दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही थी चंचल देवी, पति समेत चार नामजद