संडे को भी खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, बच्चों के लिए बनेगा मिड डे मील
भदोही. आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) और मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान के तहत 13 अगस्त को भी परिषदीय विद्यालयों को खोले जाने का आदेश जारी किया गया है।
यह जानकारी देते हुए बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि निदेशक विजय किरन आनंद की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सभी खंड शिक्षा अधिकारी निदेशक के आदेशों का अक्षरशः अनुपालन कराएं।
बीएसए ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) और मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) के तहत कल यानी रविवार (13 अगस्त, 2023) को जिले के सभी विद्यालय खुले रहेंगे और विद्यालयों में आईवीआरएस काल भी आएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी स्कूलों में विशेष रुचिकर मिड डे मील बनाया जाए और बच्चों को खिलाया जाए।