बदल रही सुरियावां की सूरतः 40 लाख रुपये से चकाचक होगा सहुआइन का तालाब
पुनरोद्धार कार्य का चेयरमैन विनय चौरसिया ने किया शुभारंभ
भदोही (राजकुमार सरोज). नगर पंचायत सुरियावां के विकास की गाड़ी धीरे-पटरी पर रफ्तार भरने लगी है। मंगलवार को चेयरमैन विनय चौरसिया ने वार्ड चार के सहुआइन तालाब के पुनरोद्धार कार्य का श्रीगणेश किया। इसमें तालाब की खुदाई, चौहद्दी, सीढ़ी, लाइट और पौधरोपण का भी कार्य किया जाएगा।
चेयरमैन विनय चौरसिया ने कहा कि इस तालाब पर कार्य पूर्ण होने के पश्चात तालाब की सूरत बदल जाएगी। यह तालाब वार्ड संख्या चार की पहचान है। तालाबों की सुरक्षा के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है। तालाबों के संरक्षण से ही हमारी पेयजल की समस्या काफी हद तक स्वतः सुधर जाएगी।
कालीननगरी के अभिषेक को हैदराबाद में मिला सम्मान |
चेयरमैन ने चलाया फावड़ा, नगर पंचायत सुरियावां में चल पड़ी विकास की गाड़ी |
वार्ड संख्या चार शास्त्रीनगर में तालाब के कार्य़ का शुभारंभ करने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने बताया कि यहां पर नाला निर्माण, इंटर लॉकिंग का कार्य भी होगा और इसी तरह से सभी वार्डों में विकास कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान बाबू प्रेमचंद्र, जयशंकर, रऊफ हाशमी, जलालउद्दीन, मुहर्रम अली, अशोक जालान, पंजाबी, गोपाल, सलामत, कैलाश सरोज, शारदा प्रसाद मौजूद रहे।