इंटर की छात्रा अवंतिका रावत ने स्केच बनाकर दी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं
The live ink desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (रविवार, 17 सितंबर) देशभर में धूमधाम से मनाया गया। विविध आयोजन हुए। मंदिरों में पूजा-पाठ के कार्यक्रम हुए। ईश्वर से प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई। तो दूसरी तरफ इंटरमीडिएट की छात्रा अवंतिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी कला के जरिए शुभकामनाएं दी।
इंटरमीडिएट की छात्रा अवंतिका भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। अपने विषयों में गहरी रुचि रखने के साथ-साथ अवंतिका को स्केच आर्ट में भी खासी दिलचस्पी है। मोदी के जन्मदिन पर अवंतिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच तैयार कर शुभकामना देते हुए दीर्घायु की कामना की।
इंटरमीडिएट की छात्रा अवंतिका रावत जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत की पुत्री है। स्वतंत्र रावत संत रविदास नगर (भदोही) जनपद में कार्यरत हैं। स्वतंत्र रावत ने बताया कि उनकी पुत्री पढ़ने के साथ-साथ स्केचिंग का भी शौक रखती है। बच्चों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाव और समर्पण भाव को देखते हुए ही अवंतिका ने पीएम का स्केच तैयार किया है।