सुखद जीवन की कामना संग बीडीओ को दी विदाई
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास खंड सुरियावां ब्लॉक सभागार में बुधवार को खंड विकास अधिकारी सूर्य नारायण पांडेय को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। ब्लाक सभागार में आयोजित विदाई-सम्मान समारोह में साथी अधिकारियों, कर्मचारियों ने सुखद जीवन की कामना की।
बीडीओ सूर्यनारायण पांडेय के विदाई-सम्मान समारोह में उपस्थित ब्लाक कर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। एडीओ (एसटी) अशोक पांडेय ने बीडीओ के कार्यकाल में ब्लॉक क्षेत्र में हुए कार्यों की तारीफ की। कहा, कम समय में उन्होंने जिस दक्षता, ईमानदारी से गावों में कार्य किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। जेई एमआई श्रीकांत यादव ने भावुकता के साथ कहा कि सुरियावां में आठ महीने के अल्प समय के कार्यकाल में उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम करते हुए सभी लोगों का सम्मान किया।
यह भी पढ़ेंः ध्वजारोहण से दसलक्षण महापर्व का शंखनादः श्री 1008 आदिनाथ भगवान की निकली पालकी यात्रा
इस दौरान एडीओ (पंचायत) राजनाथ, एपीओ सुरेंद्र, बड़ेबाबू प्रमोद पांडेय, ग्राम प्रधान राजमणि पांडेय, बृजेश उपाध्याय, सीताराम बिंद, मनोज कुमार मौर्य, सुरेश कुमार तिवारी, विनय कुमार कनौजिया, नागेंद्रकुमार, बड़े बाबू पाटील, आंचल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
डीएम, एसपी ने किया कारागार का निरीक्षणः भदोही. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने बैरक, मेस आदि की चेकिंग की। इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली और न ही कोई गतिविधि प्रकाश में आई। जिलाधिकारी ने कैदियों के स्वास्थ्य, भोजन के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंः सांसद रीता जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण राहत सामग्री बांटी