चुनाव पूर्व सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण करने का दिया निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता न करेः संध्या मेहता
भदोही (संजय सिंह). प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम, पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में डीईओ विशाल सिंह, एसपी मीनाक्षी कात्यायन की उपस्थिति में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट,एक्स्ट्रा जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित प्रभारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की गई।
सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर लें, जो लोगों को मतदान करने से प्रभावित कर सकते हैं, उसके आधार पर वलनरेबल बूथ, वलनरेबल पॉकेट और क्रिटिकल बूथ का चयन करना सुनिश्चित करें। जो भी कारक हैं, जिनके कारण कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह जाता है, उसका समाधान कराएं। यह दायित्व संबंधित एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों का होता है कि ऐसे तत्व जो डराते-धमकाते हैं या कोई समस्या उत्पन्न करते हैं, उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करें।
ईवीएम की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसका भी ध्यान रखें। किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति को कोई छूट नहीं है, जो व्यक्ति बूथ के अंदर जा सकता है, वही जाएगा, जो अनुमन्य नहीं है, वह किसी भी दशा में अंदर नहीं जा सकता है।
प्रेक्षक ने बताया कि सभी जिम्मेदार अधिकारी यह पहले से ही सुनिश्चित कर लें कि मतदान के दिन किसी भी बूथ पर किसी भी प्रकार का कोई विवाद न होने पाए। मतदान केंद्रों पर यदि कोई कमी रह गई हो तो उसे समय रहते पूरी कर लें। वोटिंग के दिन मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्त होने तक जरूरी सूचनाएं समय-समय पर देते रहें।
पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लगे सभी सेक्टर, जोनल व अन्य संबंधित अधिकारी गण लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सुचिता निष्पक्षता व बिना लोभ के पूरे लगन व निष्ठा के साथ संपन्न करवाएं।
मतदान केंद्र में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा, चुनाव में लगे सभी अधिकारी मतदान प्रतिशत संकलन एप को डाउनलोड कर लें और पूरी तरह से इसे समझ लें। पोलिंग पार्टी के समय कोई कार्मिक बीमार पड़ जाता है, तो इस दशा में रिजर्व कार्मिक में से किसी की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने चुनाव में लगे सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनयूज़्ड ईवीएम मशीन को सैनिक कल्याण बिल्डिंग में जमा कराई जाए। मॉकपोल में फेल होने वाली मशीनों के ऊपर फेलियर का स्टीकर लगाया जाए। कहा की 23 मई को तृतीय रैंडमाइजेशन एनआईसी सभागार से किया जाएगा। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, साथ ही किसी भी दशा में बाहरी व्यक्ति का बूथ के अंदर प्रवेश नहीं होगा। बूथ के अंदर उस क्षेत्र की वोटर लिस्ट में नामांकित मतदाता के अलावा प्रत्याशी एवं उसका अभिकर्ता और नामित बूथ एजेंट ही बूथ पर प्रवेश कर सकेगा।
One Comment